देवघर, अगस्त 5 -- जसीडीह। पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के तहत श्रावणी मेले के दौरान जसीडीह स्टेशन पर ऑपरेशन जीवन रक्षा अंतर्गत बड़ा हादसा टल गया। घटना के संबंध में रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि घटना 2 अगस्त को देर शाम बतायी जाती है। जब प्लेटफॉर्म संख्या 2 से एक ट्रेन गुजर रही थी। इस दौरान एक महिला यात्री भीड़ में धक्का लगने से फिसलकर चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। स्थिति बेहद गंभीर थी और कुछ ही क्षणों में जानलेवा हो सकती थी। लेकिन प्लेटफॉर्म के कालका छोर पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिना देर किए महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस साहसिक प्रयास से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और महिला की जान बच गई। घटना के बाद यात्रियों ने आरपीएफ कर्मियों की तत्परता की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...