अलीगढ़, मई 15 -- जट्टारी संवाददाता। अलीगढ़ के जट्टारी स्थित श्रीमती रेवती गोयल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, जट्टारी में ऑपरेशन जागृति 4.0 अभियान के तहत बालिकाओं और छात्राओं को जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस इंस्पेक्टर क्राइम जोगेंद्र सिंह, महिला सब इंस्पेक्टर निशा उज्जवल और अन्य पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और छात्राओं को विभिन्न प्रकार के अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। छात्राओं को आत्मरक्षा के तरीके और सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया गया और विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे कि यूपी-112, वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन-1930 के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें सुरक्...