एटा, अप्रैल 15 -- ऑपरेशन जागृति फेज-चार अभियान के कार्यक्रमों की रुपरेखा, अधिक प्रभावी बनाने के लिए मंगलवार को यूनिसेफ इंडिया ने कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने जवानों का उन्मुखीकरण किया। कार्यशाला में ऑपरेशन जागृति फेज -4 अभियान के आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तथा अभियान को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला में यूनिसेफ इंडिया के प्रतिनिधियों सहित पुलिस विभाग, विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...