अलीगढ़, मई 18 -- फोटो: - मथुरा में हुआ भव्य आयोजन, डीआइजी रेंज प्रभाकर चौधरी व एसएसपी संजीव सुमन भी हुए शामिल अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ऑपरेशन जागृति फेज-चार अभियान का शनिवार को मथुरा में भव्य कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। डीआईजी रेंज प्रभाकर चौधरी व एसएसपी संजीव सुमन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां एसपी क्राइम ममता कुरील समेत तीन पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ की ओर से यह ऑपरेशन चलाया गया था। 17 अप्रैल से 16 मई तक पुलिस ने महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। शनिवार को मथुरा में आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस मंजरी जारूहर ने ऑपरेशन जागृति की सराहना करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें ऑपरेशन जागृति क...