एटा, अप्रैल 22 -- एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति फेज 4.0 अभियान के तहत एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में बुधवार को महिलाओं के प्रति हिंसा, झूठे मुकदमे, नवयुवकों/नवयुवतियों का घर से चले जाना, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, पारिवारिक विघटन महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं लैंगिक असमानता जैसे गंभीर विषयों पर चौपाल लगाकर जागरूक किया। शहर के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्र,छात्राओं, महिलाओं को वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एंबुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराधों के बारें में बताया। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के बुरे प्रभावों के बारे में समझाया। नशा मुक्ति ...