मैनपुरी, मई 7 -- अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने मिशन जागृति अभियान कार्यक्रम के तहत सुदिती ग्लोबल एकेडमी में अभियान से जुड़े बिंदुओं पर बात की और इससे होने वाले लाभ गिनाए। कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। इसी के तहत जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं को कानून से मिलने वाले अधिकारों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। एडीजी ने पुलिस लाइन के सभागार में चौकीदारों को साइकिलें बांटी और पुलिस लाइन में पुलिस पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। एडीजी ने कहा कि ऑपरेशन जागृति जागरूकता का नया युग है। ऑपरेशन जागृति केवल अभियान नहीं, सामाजिक क्रांति है। महिला सुरक्षा तभी संभव है जब हम सभी जागरूक बनें। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिकाओं ने समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता, शोषण और महिलाओं की स्थिति पर करारा प्रहार...