मुजफ्फर नगर, जून 16 -- जनपद में लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, वांछित व वारण्टी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है। रविवार तक ऑपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत जनपद में सभी थानों पर कुल 32 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया। साथ ही विभिन्न अभियोगों में वांछित 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 40 एनबीडब्लू (गैर जमानती वारण्ट) वारण्टों का निस्तारण कर 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...