मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पुलिस विभाग अब ऑपरेशन क्लीन-2 अभियान चलाकर थानों में वर्षों से जंग खा रहे वाहनों की नीलामी कराएगी। परिसर में खड़े वाहन धूप, पानी से कबाड़ का रुप लेने लगे हैं। इसमें मुकदमें, लावारिस व सीज तीनों प्रकार के वाहन हैं। पुलिस विभाग सभी थानों में खड़े कुल वाहनों की सूची तैयार कर कार्रवाई में जुट गई है। जनपद के सभी थाना परिसर में वर्षों से खुले आसमान के नीचे रखे जब्ती के वाहन जंग खा रहे हैं। इन वाहनों को सुरक्षित रूप से रखने के लिए पुलिस के पास कोई सुरक्षित जगह नहीं है। ऐसे में खुले आसमान के नीचे इन वाहनों को रखा गया है। कुछ वाहन जंग लगने से कबाड़ हो चुके हैं। थाना परिसर कबाड़ के वाहनों से पटा हुआ है। यहीं परिवहन विभाग की कार्रवाई के सीज वाहन भी कुछ थानों के बाहर व अन्य खाली स्थानों पर रखे गए हैं। ऐसे में ...