रामपुर, जून 19 -- रामपुर। जिले के अलग-अलग थानों में खड़े दो हजार से ज्यादा कबाड़ वाहनों का पुलिस ने निस्तारण करा दिया। इन वाहनों के निस्तारण के बाद अतिक्रमण से मुक्ति मिली है। जबकि, पांच सौ से अधिक वाहन थानों में अंदर मुकदमे से संबंधित खड़े हैं। जिनका निस्तारण कराने के प्रयास में पुलिस जुटी है। जिले में 18 थाने हैं। इनमें एक महिला और साइबर थाना भी शामिल है। जिले के 16 सभी थानों में तीन हजार से ज्यादा वाहन खड़े थे, जिन्हें विभिन्न मामलों में जमा किया गया था। लंबे समय से खड़े ये वाहन कबाड़ बनते जा रहे थे। थानों में खड़े इन वाहनों की कोई देखरेख भी नहीं करता था। इतना जरूर था कि इन वाहनों का सामान चोरी हो जाता है। थाने में जो लोग अपने वाहनों का पता करने आते हैं, उन्हें पता चल जाता है कि वाहनों के पुर्जे चोरी हो चुके हैं। थाने में बाइक के अलावा तमाम क...