भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नशीले पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध शहरी क्षेत्र में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। इस खास अभियान के दौरान जोगसर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सखीचंद घाट के राकेश, वहीं की रहने वाली मीना और खलीफाबाग के रहने वाले प्रेम कुमार को पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा। मंगलवार को भी पुलिस ने बबरगंज थाना क्षेत्र से आरोपी को ब्राउन शुगर और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में नशीले पदार्थ को लेकर ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। इसके तहत न सिर्फ छापेमारी और जांच की जा रही है बल्कि आम लोगों को नशे के कुप्रभाव से बचाने को लेकर उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में तिलकामांझी, बरारी, औद्योगिक प्रक्...