हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 19 -- बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को मिली करारी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ऐक्शन में आ गए हैं। तेजस्वी अपनी पार्टी में ऑपरेशन क्लीन चलाएंगे। इसके तहत प्रदेश से लेकर जिला और प्रखंड स्तरीय समितियां भंग कर दी जाएंगी। फिर नए सिरे से इसमें पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा तेजस्वी यादव खुद नियमित रूप से आरजेडी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में बैठेंगे और पार्टी की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा बिहार में आरजेडी का अध्यक्ष भी बदले जाने की चर्चा है। मंगनीलाल मंडल की जगह किसी युवा नेता को प्रदेश संगठन की कमान सौंपी जा सकती है। तेजस्वी यादव ने हाल ही में पार्टी के वरीय नेताओं के साथ बैठक की। इसमें यह तय हुआ कि संगठन की सभी कमिटी को भंग किया जाएगा। नई कमिटी में सभी जाति एव...