बिजनौर, अगस्त 25 -- एसपी अभिषेक झा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑपरेशन क्लीन के तहत काम करते हुए जनपद को अपराध व अव्यवस्था मुक्त बनाने की दिशा में ठोस परिणाम सामने आएं। थानों में लंबित माल-मुकदमों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। शनिवार को देर रात पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में ऑपरेशन क्लीन गोष्ठी आयोजित की गई। एसपी अभिषेक झा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक थाना स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी अपने अधीन दर्ज मामलों में पारदर्शिता और शीघ्र निस्तारण पर विशेष ध्यान दें। थानों में लंबित माल-मुकदमों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। थानों में पड़ी जब्ती, मालखाना और कोर्ट से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही ...