नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता वायु प्रदूषण पर सख्ती के तहत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 'ऑपरेशन क्लीन एयर' के अंतर्गत उत्तरी दिल्ली में शाम और रात के समय विशेष निरीक्षण अभियान चलाया। यह कार्रवाई ग्रेप के तहत नियमों के पालन की जांच और स्थानीय प्रदूषण स्रोतों की पहचान के लिए की गई। 14 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक जहांगीरपुरी, शालीमार बाग और वजीरपुर क्षेत्रों में सीएक्यूएम की फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों ने निरीक्षण किया। जांच के दौरान कुल 65 मामले सामने आए, जिनमें 47 स्थानों पर कचरा और बायोमास जलाने तथा 18 स्थानों पर कचरा डंप करने की घटनाएं दर्ज की गईं। कचरा जलाना अधिकतर सड़कों के किनारे, चाय की दुकानों और खुले स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए किया जा रहा था। आयोग ने नगर निगम और संबंधित एजेंसियों को कचरा प्रबंधन नियमो...