मेरठ, मई 28 -- मेरठ जोन में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। तीन दिन में 21 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है और पुलिस कार्रवाई के दौरान 18 आरोपियों को गोली भी लगी है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। इसी अभियान के तहत 6 साल की बच्ची से रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया और दूसरी ओेर मुजफ्फरनगर में 39 मुकदमों के आरोपी शातिर अपराधी वाहिद की धरपकड़ की गई है। एडीजी मेरठ जोन भानू भास्कर ने बताया कि तीन दिन में हुई घटनाओं और वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जोन पुलिस को निर्देश दिए थे। खासतौर पर पुराने शातिर अपराधी/सक्रिय अपराधियों को लेकर पुलिस कार्रवाई तेज की गई थी। इसी अभियान के दौरान सबसे ज्यादा छह बदमाशों की गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर में की गई है। मुजफ्फरनगर के थाना मं...