शामली, दिसम्बर 26 -- मोहल्ला इस्लामनगर निवासी यामीन ने सीएमओ को भेजे शिकायती पत्र में अवगत कराया कि उसकी पुत्रवधू को बच्चा पैदा होना था। पुत्रवधू का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा था। प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार शाम उसे सीएचसी ले गए थे जहां पर डॉक्टर ने उसे रात 1:00 बजे आने को कहा था। रात 1:00 बजे कोतवाली के सामने उन्हें एक आशा मिली। आशा उसकी पुत्रवधू को अपने साथ सीएचसी ली गई। जहां पर डॉक्टर ने कहा की मां और बच्चे की जान को खतरा है इसे बाहर ले जाओ। इसके बाद आशा उन्हें एक निजी अस्पताल ले गई। निजी अस्पताल में उसकी पुत्रवधू का ऑपरेशन कर दिया। अब डॉक्टर उससे ऑपरेशन के नाम पर 24 हजार रुपये मांग रहा है। इसके अलावा पंजीकरण के नाम पर 1200 रुपये की मांग की गई। डॉक्टर ने पहले ही पर्चे के 800 रुपये और टेस्ट के 18 सौ रुपये जमा करा लिए थे। ...