गोरखपुर, फरवरी 14 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा तहसील क्षेत्र के खरैला, हरदी, रामपुर, नेवास, गोरेडीह आदि कुछ लोगों ने आंख का ऑपरेशन कराया। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद आंख सही नहीं हुई, बल्कि आंखों की रोशनी चली गई। इसे लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को तहसील में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को पत्र सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। तहसील क्षेत्र के गोरेडीह निवासी जवाहिर सिंह ने दिए पत्र में बताया है कि पिछले साल दिसम्बर में संतकबीर नगर के एक निजी अस्पताल में 11 लोगों के आंखों का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के कुछ देर बाद घर भेज दिया गया। घर पहुंचने पर खुजली और दर्द होने पर अगले दिन अस्पताल गए तो फिर फीस लेकर चिकित्सक ने देखा। साथ ही बताया कि आंख में पस बन रहा है। गोरखपुर के एक बड़े आंख के अस्पताल से अपने को संबद्ध बताते हुए इलाज के लिए भेज दिया। ...