बिजनौर, अक्टूबर 14 -- धामपुर रोड पर स्थित एक अस्पताल में प्रसूता के ऑपरेशन के बाद शिशु की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। प्रसूता को जिला अस्पताल को रेफर किया गया है। सोमवार को दुपहर के बाद पीपला जागीर निवासी फहीम ने अपनी पत्नी बुशरा को प्रसव के लिए धामपुर रोड के अस्पताल में भर्ती कराया था। लगभग चार बजे ऑपरेशन से प्रसव के बाद शिशु की मौत की सूचना पर परिजनों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विरोध के दौरान महिला चिकित्सक के केबिन का शीशा भी टूट गया।भकियू के एक गुट के किसान भी विरोध व्यक्त करने वालो में शामिल रहे। चिकित्सक के यहां हंगामे की सूचना पर पर पुलिस भी पहुंची। प्रसूता को अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि मृतक शिशु के शव को परिजन अपने घर ले गये है। परिजन व ग्रामीण विरोध स्वरूप अस्पताल पर बैठे है। पुल...