गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाना क्षेत्र के माल्हनपार स्थित एक अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक दलित महिला की इलाज के दौरान मौत के मामले में तीसरे दिन भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की रात शव घर लाया गया और गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में अंत्येष्टि कर दी गई। जानकारी के अनुसार ग्राम रावतपार निवासी ब्रम्हदेव पुत्र स्व. मुखलाल की पत्नी गीता देवी पेट दर्द से परेशान थी। इलाज के लिए 22 अक्टूबर को वह माल्हनपार स्थित एक अस्पताल ले जाई गईं। डॉ. ने जांच के बाद पेट में ट्यूमर बताकर ऑपरेशन की सलाह दी और खर्च एक लाख रुपये बताया। ब्रम्हदेव ने तत्काल 30 हजार रुपये जमा किए, जिसके बाद उसी रात ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद गीता देवी की हालत लगातार ब...