अमरोहा, अगस्त 30 -- नगर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। बाद में मेरठ के अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने स्थानीय अस्पताल पर हंगामा कर पुलिस बुला ली। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर खुर्द निवासी गीता पत्नी स्व.जगदीश सिंह को काफी समय से यूटरस में समस्या थी। बताया जा रहा है कि परिजनों ने बुधवार को उसे नगर के रहरा अड्डे के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। परिजनों के मुताबिक यहां चिकित्सक ने ऑपरेशन कर यूटरस निकाल दिया। इसके बाद गीता की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार देर रात उपचार के दौरान 45 वर्षीया गीता की मौत हो गई। परिजन शव लेकर रहरा अड्डे क...