बुलंदशहर, अगस्त 7 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल की आए दिन ऑपरेशन के नाम पर रुपए लेने की शिकायत मिलती हैं। इसको लेकर बुधवार को कॉलेज की प्राचार्य डा. मनीषा जिंदल ने ओपीडी के बाद डॉक्टर के साथ बैठक की। जिसमें डॉक्टर से कहा कि किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। मरीज के साथ बेहतर व्यवहार रखते हुए इलाज मुहैया कराएं। जिला अस्पताल के सीएमएस कार्यालय में प्राचार्य डा. मनीषा जिंदल ने बैठक में कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। इसमें डॉक्टरों को ओपीडी में जाने के समय का ध्यान रखना होगा। साथ ही मरीज और तीमारदारों के प्रति व्यवहार अच्छा रखें। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों की शिकायत नहीं मिले। ऑपरेशन के नाम पर रुपए लेने के आरोप बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यद...