बगहा, दिसम्बर 30 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि। पुरुषोत्तमपुर थाना के मर्जदवा बाजार में स्थित जनता क्लिनिक के संचालक अरुण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वह रक्सौल थाना क्षेत्र के जोकियाड़ी गांव का निवासी है। संचालक पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि गौनाहा थाना क्षेत्र के भितिहरवा आश्रम निवासी संतोषी देवी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। वह अपनी मां फुलपती देवी की पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए मर्जदवा बाजार स्थित जनता हॉस्पिटल में विगत तीन अप्रैल को ले गई थी। वहां तीस हजार रुपए लेकर भलुवहिया निवासी डॉक्टर सतीश कुमार ने आपरेशन किया। उसके बाद उसकी मां की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने पर बेतिया जीएमसीएच लाया गया। जहां उसकी मां की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि अरूण यादव को गिरफ्तार कर लिया ग...