नोएडा, अप्रैल 25 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सिजेरियन डिलीवरी के दौरान एक महिला के पेट में कपड़ा छोड़ने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित महिला के पति ने निजी अस्पताल के खिलाफ मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत की है, जिसमें दो सदस्य जांच समिति का गठन किया गया है। जानकारी के मुताबिक नवंबर 2023 से ग्रेनो निवासी अंशुल वर्मा की नॉलेज पार्क स्थित बक्सन अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी के बाद महिला डिस्चार्ज होकर घर चली गई, लेकिन कुछ समय पहले अब उन्हें पेटदर्द की शिकायत हुई, चिकित्सकों से परामर्श के बाद उन्होंने किसी अन्य अस्पताल में जाकर ऑपरेशन कराया, जिसमें उनके पेट से कपड़ा निकलने की बात सामने आई है। इस मामले में अब करीब डेढ़ वर्ष बाद महिला के पति ने बक्सन अस्पताल के खिलाफ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में शिकायत की ...