हरदोई, मई 24 -- हरदोई। मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल की अर्थो विभाग की ओटी में शुक्रवार को महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत के मामले में प्राचार्य ने चार डॉक्टरों की एक कमेटी गठित की है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.जेबी गोगोई ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया था। कमेटी में उप प्रधानाचार्य डॉ.नरेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ चंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष जनरल सर्जरी के डॉ.ब्रजमोहन सिंह पोखरिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ शेर सिंह हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...