फिरोजाबाद, सितम्बर 17 -- फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में सोमवार रात घुटने के ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया। स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया है। सत्य नगर निवासी हाकिम सिंह को घुटने में दर्द था। परिजनों ने इलाज के लिए उसे सुपर मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने उसके घुटने का आपरेशन किया। परिजनों की मानें तो घुटने के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही के चलते हाकिम सिंह की हालत बिगड़ गई। ऑपरेशन थियेटर में ही उनकी मौत हो गई। मौत की पुष्टि होते ही परिजन हैरत में पड़ गए। मौत से परिजनों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। चिकित्सक और कर्मचारी भागे तो तोड़फोड़ ...