पलामू, फरवरी 12 -- प्रतापपुर (चतरा) निज प्रतिनिधिप्रतापपुर के कसमार गांव में संचालित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के लिए ऑपरेशन के दौरान नस कटने से जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। यह नर्सिंग होम अवैध है जिसे ग्रामीण चिकित्सक चलाता है। सूचना मिलने के बाद सीओ नित्यानंद दास और प्रतापपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार संजीव ने नर्सिंग होम की जांच की। घटना के बाद आरोपी ग्रामीण चिकित्सक फरार है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मामला गंभीर है और ग्रामीण चिकित्सक पर अवैध नर्सिंग होम चलाने और लापरवाही से जच्चा-बच्चा की जान लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार रविवार को गजवा पंचायत के हरबोलवा निवासी बाबुल यादव ने पत्नी लीलावती को प्रसव के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। परिजनों के अनुसार भर्ती क...