सीवान, मई 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में सिंदूर ऑपरेशन के जश्न में लोगों ने बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाला। इसका नेतृत्व स्वर्गीय श्रीकांत भारतीय के पुत्र सत्यम भारतीय और मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित कुमार गोंड ने किया। इस मार्च में सबसे प्रेम और भाईचारा देखने को मिला। इसमें विभिन्न पार्टियों के नेता आज एक तिरंगे के पीछे नजर आए। तिरंगा यात्रा में हिंदू,मुस्लिम एक साथ एक सुर में कहते नजरआए कि आतंकवाद के इस लड़ाई में 140 करोड़ जनता एकजुट है। चाहे हिन्दू हो, मुस्लिम हो, सिक्ख हो, ईसाई हो सभी देश के लिए कुरबानी देने को तैयार है। पर देश पे आंच नहीं आने देंगे। गौर करने वाली बात है कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के भारतीयों बेकसूर पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया था। तबसे देश के लोगो के दिलों में पाकिस्तान और उनके आतंकियों ...