अमरोहा, दिसम्बर 24 -- अमरोहा। जिला पुलिस ने ''ऑपरेशन किरण'' के तहत चार परिवारों को बिखरने से बचाया है। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर विभिन्न थानों में पारिवारिक विवादों में सुलह-समझौता कराया गया। महिला थाना अमरोहा में दो पारिवारिक विवादों का निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त, हसनपुर पुलिस ने एक और आदमपुर पुलिस ने एक अन्य पारिवारिक विवाद में दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग कराई। यह कार्रवाई एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन और एएसपी अखिलेश भदौरिया के निर्देशन व पर्यवेक्षण में की गई। काउंसलिंग के बाद कुल चार जोड़ों के बीच सुलह-समझौता कराया गया। समझौते के उपरांत, दोनों पक्षों को खुशी-खुशी अपने घर भेजा गया ताकि वे अपना नया जीवन प्रेमपूर्वक शुरू कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...