रुडकी, अगस्त 8 -- ऑपरेशन कालनेमि के तहत मंगलौर पुलिस ने एक बहुरूपिए को गिरफ्तार किया है, जो साधु के भेष में लोगों को ठगने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया है मंगलौर थाना क्षेत्र के पीरपुरा फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति को साधु के वेश में आने-जाने वाले लोगों को रोकते हुए देखा गया। वह अपने प्रभावशाली ढंग से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने जब उससे गहन पूछताछ की, तो उसकी असलियत सामने आई। पूछताछ में पता चला कि उक्त आरोपी का नाम अरविंद निवासी सपेरा बस्ती, थाना पथरी है। वह साधु का भेष बनाकर हाईवे पर यात्रियों और राहगीरों को रोककर उनसे पैसे की मांग करता था। इस तरह की गतिविधियों से वह लोगों को धोखा देकर ठगी करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया ...