रुडकी, नवम्बर 18 -- ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने मंगलवार को दो बहुरूपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी साधु-बाबाओं के भेष में आने-जाने वालों को रोककर उनसे पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहे है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मुर्तजा निवासी वार्ड नंबर 10, पोटिया ढोवबाजा अररिया, बिहार व राजेंद्र निवासी पीपरा छापी थाना बैढन, जिला सिंगरोली, मध्य प्रदेश बताए हैं। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...