रुडकी, अगस्त 27 -- झबरेड़ा पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के दौरान बुधवार को फर्जी चोलाधारी तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की। थाना निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में फर्जी बाबा जिसमें ओमपाल सिंह (65) निवासी लछेडा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, दूसरा मलकीत(40) निवासी ग्राम डकोला थाना बराडा जिला अंबाला हरियाणा और बिल्लू निवासी रादौर जिला यमुनानगर हरियाणा बताया गया। उक्त तीनों काफी समय से फर्जी बाबा बनकर ग्रामीण को ठगने का काम कर रहे थे। सभी के खिलाफ संबंधित वैधानिक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...