रुडकी, सितम्बर 13 -- ऑपरेशन कालनेमि के तहत मंगलौर पुलिस ने एक संदिग्ध बहरूपिए को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर चालान कर दिया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम विकास नाथ बताया, निवासी ग्राम की घिस्सुपुरा, धनपुरा बताया है। आरोपी देवबंद रोड पर आने जाने वाले लोगों को रोककर उनसे ठगी का प्रयास कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसका चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...