विकासनगर, जुलाई 12 -- मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत सहसपुर पुलिस ने दो ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ बीएनएसएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों खुद को ज्योतिष बता रहे थे। विदित है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में ढोंगी बाबाओं के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत पुलिस की ओर से ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। इसके तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही रही है जो बाबा के रूप में महिलाओं, युवाओं को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत और घरेलू समस्याओं के निदान करने के नाम पर उन्हें वशीभूत कर ठगी कर रहे हैं। शुक्रवार को ऑपरेशन के तहत सहसपुर पुलिस ने बाबा के भेष में घूम रहे बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया था। शनिवार को भी सहसपुर पुलिस ने दो ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक...