टिहरी, जुलाई 14 -- ऑपरेशन कालनेमि के तहत मुनिकीरेती थाना पुलिस ने 15 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये ढोंगी बाबा घाटों के किनारे तथा आश्रमों के आस पास निवास करते हुए पाए गए। इनसे भविष्य में किसी अप्रिय घटना को अंजाम जाने की भी आशंका थी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए ढोंगी बाबाओं में धीरेन्द्र कुमार पुत्र फौजदार सिंह निवासी ग्राम कल्ली नगरा थाना फरीदपुर जिला बरेली यूपी। श्रेष्ठ थापा पुत्र श्याम बहादुर निवासी विलेज तीरा लाइन तहसील धर्मशाला कैंट कांग ड हिमाचल प्रदेश। बजरंगदास पुत्र वैष्णो दास जी महाराज निवासी कोसीकला मथुरा उत्तर प्रदेश। अशोक पुत्र कालूराम निवासी ग्राम जर्नी जमना जिला नेपाल। नरेंद्र दास पुत्र बाजमल निवासी रोहेडा ग्राम कुरुक्षेत्र जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा। विक्रम सागर पुत्र यशपाल निवासी इस्लामाबाद बरेली...