नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच-10 के तहत राजधानी के 15 जिलों में एक साथ कार्रवाई करते हुए 2003 स्थानों छापे मारे। इस दौरान 672 मामले दर्ज कर 3138 अपराधियों को गिरफ्तार किया। त्योहारी सीजन को देखते हुए ड्रग्स माफिया और गैंगस्टरों के गठजोड़ को तोड़ने के लिए यह कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच के आंकड़ों के मुताबिक, एनडीपीएस के तहत 96 मामले दर्ज कर 120 नार्को-अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों से बड़ी मात्रा में ड्रग्स और 21 लाख नकद रुपये बरामद किए गए। वहीं, आबकारी अधिनियम के तहत 269 मामले दर्ज कर 1776 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह आर्म्स एक्ट के 115 मामलों में 117 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों के कब्जे से 18 पिस्तौल और कट्टा, 23 कारतूस व 95 चाकू बरामद किए गए।...