नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात राजधानी के सभी 15 जिलों में एक साथ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। ऑपरेशन कवच-11 के तहत 908 पुलिस टीमों ने कुल 1,566 स्थानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स, अवैध शराब, हथियार बरामद किए गए और सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई आगामी एमसीडी उपचुनावों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा के निर्देश पर की गई, ताकि राजधानी में अवैध गतिविधियों और तस्करी के नेटवर्क को कमजोर किया जा सके। 1,500 लोगों को हिरासत में लिया गया पुलिस के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान 76 एनडीपीएस मामलों में 80 नार्को अपराधी गिरफ्तार किए गए। छापेमारी में 282.71 ग्राम हेरोइन, 19.235 किलोग्राम गांजा, 2.147 किलोग्राम अफीम, 2.034 किलोग्राम चरस, ट्रामाडोल के 4,...