देहरादून, अक्टूबर 6 -- फोटो श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टरों को मिली सफलता, मरीज को मिली नई जिंदगी देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टरों ने एक और सफलता हासिल की है। अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने 20 वर्षीय युवती के पेट से 13 किलो 200 ग्राम वजनी गांठ (ओवेरियन लार्ज ट्यूमर) निकालकर उसकी जिंदगी बचाई है। अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. जेपी शर्मा की अगुवाई में चार घंटे तक चली इस जटिल सर्जरी में डॉ. पुनीत त्यागी, डॉ. दीपांकर नयाल, डॉ. पुष्किन पोखरियाल और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. नेहा शामिल रहे। मरीज को लंबे समय तक पेट में गांठ होने की जानकारी नहीं थी। तेज दर्द की शिकायत पर जब उसे अस्पताल लाया गया, तो जांच में यह विशाल गांठ सामने आई, जो शरीर के कई अंगों पर दबाव बना रही थी। डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन की सलाह ...