बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के बहवा कलानी में अध्यापक को गोली मारने का आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। पुलिस की तहकीकात में सामने आया है कि शिक्षक रामसूरत तिवारी के ऊपर असलहे से तीन फायर किया गया था। गनीमत रही कि एक ही गोली शिक्षक के बाएं पैर में ही लगी। थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताय कि दबिश जारी है। जल्द ही आरोपित पुलिस की पकड़ में होंगे। घायल शिक्षक को मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया गया है। उनके पैर में फंसी गोली अभी निकल नहीं पाई है। ऑपरेशन के बाद ही गोली निकल पाएगी। बहवा कलानी निवासी शिक्षक रामसूरत तिवारी और लालमन तिवारी के बीच पिछले कुछ महीनों से रजिस्ट्री की जमीन पर जोतने बोने को लेकर विवाद चल रहा है। अध्यापक रामसूरत तिवारी हर्रैया तहसील के किसान लघु माध्यमिक विद्यालय हरदिया पूरे अजबी में शिक्षक...