मैनपुरी, दिसम्बर 9 -- जनपद में ऑपरेशन कर्तव्य निष्ठा के तहत सराहनीय काम करने वाले 14 पुलिसकर्मियों को एसपी ने सम्मानित किया है। एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देश पर मैनपुरी में ऑपरेशन कर्तव्य निष्ठा चलाया गया था। इसमें बेहतर काम करने वाले 14 पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। एसपी ने कहा है कि मैनपुरी में जो भी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी बेहतर काम करेंगे, उन्हें सम्मानित आगे भी किया जाएगा। मंगलवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में ऑपरेशन कर्तव्य निष्ठा के तहत चिह्नित किए गए 14 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। एसओ किशनी छत्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक यातायात सुनील कुमार, एसओ घिरोर अनुज चौहान, उप निरीक्षक कोतव...