अलीगढ़, जून 3 -- - जिले के देहात क्षेत्र में शुरू किया गया था ऑपरेशन, एसपी देहात अमृन जैन से मिला पुरस्कार - एक माह में 25 मानदंडों के आधार पर किया गया दरोगाओं के कामकाज का आंकलन - समीक्षा के बाद टॉप पांच उपनिरीक्षक व एक सर्वश्रेष्ठ महिला उपनिरीक्षक को किया पुरस्कृत -फोटो अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद जिले के देहात क्षेत्र में शुरू किए गए ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा के तहत मई में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले छह दरोगाओं को मंगलवार को सम्मानित किया गया। एसपी देहात अमृत जैन ने सभी को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिए, जिसे पाकर दरोगाओं के चेहरे खिल उठे। पिछले माह देहात क्षेत्र में दरोगाओं का परफॉर्मेस बेहतर करने के उद्देश्य से एसपी देहात की ओर से ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा की शुरुआत की गई थी। इसमें बाकायदा 25 मानदंड तय किए गए थे, जिनके आधार पर दरोगाओं के कामकाज ...