लखनऊ, दिसम्बर 4 -- ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत नवंबर महीने में 70 अपराधिक मामलों में प्रभावी लखनऊ पुलिस ने प्रभावी पैरवी से 106 अपराधियों को सजा दिलाई। इसमें से 12 को आजीवन कारावास की सजा हुई। पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश कुमार दीक्षित के मुताबिक मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस मशा पर प्रभावी कार्यवाई की गई। इसके तहत 70 अपराधिक मामलों में 106 अपराधियों को न्यायालय ने पुलिस की प्रभावी पैरवी से सजा सुनाई। इसमें महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट, हत्या, दुष्कर्म और गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी है। आपरेशन कन्विक्शन के तहत नवंबर माह में अभियान चलाया गया। पुलिस ने अपराधिक मुकदमों में इलेक्ट्रानिक्स, वैज्ञानिक और अन्य साक्ष्य प्रस्तुत किए। महिला हिंसा समेत अन्य मामलों के अपराधी पहुंचे सलाखों के पीछे एसीपी महिला अपराध सौम्या पांडेय के मुताबिक महिलाओं के साथ हुई घरेलू हि...