उन्नाव, दिसम्बर 31 -- उन्नाव, संवाददाता। नववर्ष की पूर्व संध्या के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए उन्नाव पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। जिले में किसी भी तरह की अव्यवस्था, हुड़दंग और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिशों को रोकने के उद्देश्य से पुलिस से "ऑपरेशन ऑल आउट" चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान की कमान स्वयं एसपी ने संभाली और सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान का जायजा लिया। ऑपरेशन ऑल आउट के तहत जिले की प्रमुख सड़कों, बाजारों, चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने बस, कार और दोपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजातों की जांच की। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और उनके सामान की बारीकी से तलाशी ली गई, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। अभियान दौरान पुलिस ने स्टंटबाजी और सड़क पर ...