नवादा, अगस्त 20 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ऑपरेशन उपलब्ध के तहत आरपीएफ ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गलत तरीके से रेलवे आरक्षण टिकट बनाने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया। निरीक्षक प्रभारी के निर्देशन में आरपीएफ के उप निरीक्षक महेंद्र कुमार तथा सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार, आरक्षी कुमार गौरव एवं आरक्षी अंकित कुमार सिन्हा तथा सभी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नवादा रेलवे स्टेशन स्थित टिकट आरक्षण केंद्र पर गुप्त निगरानी के दौरान 11.02 बजे के आसपास स्लीपर का तत्काल टिकट कटाकर एक व्यक्ति जल्दबाजी में जाता देख उससे पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम पंकज कुमार और पिता का नाम अनिल यादव, ग्राम डुमरावां, पकरीबरावां बताया। लिहाजा शक पुख्ता होने पर पंकज कुमार की तलाशी ली गई, तो उसके पास स...