बांदा, अक्टूबर 9 -- बांदा, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशन ईगल के तहत जनपद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मटौंध व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक ट्रक(डीसीएम) जिसमें आठ कुंतल एक किग्रा. सूखा गांजा, पांच हजार रुपये बरामद किए हैं। सूखा गांजा जिसकी बाजार में 2.5 से 03 करोड़ रुपये कीमत है। अवैध गांजे की खेप उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते लाई जाती थी। बांदा और आसपास के जनपद में इसकी बिक्री की जाती थी। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मटौंध थाना में मामला दर्ज किया है। डीआईजी बांदा राजेश एस और एसपी पलाश बंसल, एएसपी शिवराज व सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टक की निगरानी में थाना मटौंध व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। एएसपी शिवराज ने बताया कि थाना...