बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में कहने को तो सरकार की ओर से इलाज की निशुल्क सुविधा है, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ मरीजों से अवैध तरीके से धनराशि की मांग करने के मामले सामने आते रहते हैं। जिसके चलते मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। अब शहर निवासी एक युवक के परिजनों से इंप्लांट और ऑपरेशन के नाम पर रुपयों की मांग की गई है। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से शिकायत की है। शहर के मोहल्ला देवीपुरा निवासी 18 वर्षीय विशाल किराए पर ई-रिक्शा चलाता है। 10 अप्रैल की रात वह ई-रिक्शा लेकर अपने घर जा रहा था। डीएम रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों पैरों में चोट आ गई। परिजनों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने एक्सर...