नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने दिसंबर माह में चलाए गए ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार किया है। मिशन आघात के दौरान पुलिस ने 966 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, वाहन, शराब और मादक पदार्थ भी जब्त किए हैं। पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि इनमें से 331 आरोपियों को शराब और नशा तस्करी के अलावा जुए के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, 504 आरोपियों को एहतियातन कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा जिले के 116 कुख्यात अपराधी, 10 संपत्ति कब्जे संबंधी अपराधी, पांच वाहनचोर और चार घोषित अपरारियों को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 21 तमंचे, 20 कारतूस और 27 चाकू बरामद किए हैं। साथ ही 2.4 लाख नकद, 310 मोबाइल फोन, छ...