बांदा, दिसम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता शहर के रेलवे प्लेटफॉर्म में पुलिस गश्त के दौरान सुबह प्लेटफार्म नंबर-एक पर एक पर्स मिला। आरपीएफ प्रभारी सुरूचि दि्वेदी ने बताया कि इसकी सूचना लाउडस्पीकर से कराने के बाद आए व्यक्ति अपना नाम कुंवरलाल पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम कुरैनी तहसील सरीला थाना जलालपुर जिला हमीरपुर बताया। बताए अनुसार पर्स में यात्री का आधार कार्ड, पैन कार्ड व नकदी मिली। जिसे लिखापढ़ी के बाद दे दिया गया। इस कार्य की यात्रियों ने पुलिस की प्रशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...