कोडरमा, दिसम्बर 18 -- कोडरमा,हमारे प्रतिनिधि। ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने एक यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ बैग बरामद कर उसे सकुशल वापस किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि 17 दिसंबर 2025 को ट्रेन संख्या 13010 के एक यात्री द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि उसका बैग यात्रा के दौरान ट्रेन में ही छूट गया है। आरपीएफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बैग को बरामद कर पहाड़पुर स्टेशन पर सुरक्षित रखा गया। इसके पश्चात 17 दिसंबर को आरपीएफ आउट पोस्ट पहाड़पुर में शिकायतकर्ता सागर गुप्ता, पिता-कुमार ज्योति, निवासी-मोरिया घाट, जिला-गया (बिहार) आवेदन पत्र के साथ उपस्थित हुए। पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बनारस से गया तक ट्रेन संख्या 13010 से यात्रा कर रहे थे और जल्दीबाजी में गया स्टेशन पर उतरते समय उनका एक छोटा...