कानपुर, जून 23 -- चकेरी। कांशीराम अस्पताल की एक महिला ऑपरेटर ने आरोप लगाया है कि अस्पताल का एक पूर्व कर्मचारी उनसे रुपयों की मांग करता है। विरोध करने पर आरोपित अभद्रता करता है। पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि मामले की शिकायत करने पर अफसर ने भी उनके साथ अभद्रता कर गाली गलौज किया। जिसके बाद पीड़िता ने डीएम से मामले की शिकायत की है। कांशीराम अस्पताल की डाटा इंट्री ऑपरेटर निशा मिश्रा के अनुसार अस्पताल का एक पूर्व कर्मचारी जो वर्तमान में लखनऊ के एबीडीएम में कार्यरत है। आरोप है कि आरोपित पूर्व कर्मी उनसे रुपयों की मांग करता है। पीड़िता ने बताया कि बीती 21 जून को आरोपित अस्पताल आया और उनसे रुपये की मांग करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने अभद्रता कर धमकाया। इससे तंग आकर उन्होंने डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह से शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...