भभुआ, जुलाई 21 -- ड्राइविंग लाइसेंस, जाति, आय, निवास, एलपीसी बनाने, भूमि हस्तानांतरण, परिमार्जन सहित कई तरह के ऑनलाइन काम नहीं हो रहे मांगों के समर्थन में पांच दिनों से सामूहिक हड़ताल पर हैं डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रखंड, निबंधन, परिवहन, अंचल, श्रम, समाजिक सुरक्षा के काम प्रभावित (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेल्ट्रॉन के डाटा इंट्री ऑपरेटर अपनी मांगों के समर्थन में पांच दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालयों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं और आमजनों के कामकाज प्रभावित हो रहे है। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो सरकार की कई ऐसी महत्वपूर्ण योजनाएं व कार्यक्रम हैं, जिसके लिए लाभुकों को आरटीपीएस काउंटर पर आनलाइन आवेदन करना पड़ता है। बता...