भभुआ, सितम्बर 8 -- विभाग के निर्देश पर बसों के दरवाजे पर अंकित कराया गया था किराया समय के साथ धीरे-धीरे मिटता गया अंकित किराया और बढ़ते गया भाड़ा वर्ष 2021 में लागू प्रति किमी. बस किराया बस किराया साधारण बस सेवा 90 पैसा एक्सप्रेस बस सेवा 95 पैसा सेमी डीलक्स बस सेवा 114 पैसा डीलक्स बस सेवा 136 पैसा डीलक्स वातानुकूल 150 पैसा वोल्बों एवं लग्जीरियस 200 पैसा (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले की विभिन्न सड़कों पर दौड़ लगा रही अधिकतर बसों पर ऑपरेटर किराया अंकित नहीं किए हैं। ऐसे में ऑपरेटर द्वारा अधिक किराया वसूले जाने की शिकायते आए दिन यात्रियों से सुनने को मिल रही है। किराया को लेकर यात्रियों व कंडक्टर के बीच अक्सर बहस व तूतू-मैंमैं की सूचना मिलती रहती है। परिवहन विभाग ने वर्ष 2021 में बस किराया निर्धारित कर उसे बसों के...